सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर रखें नजर : राजेंद्र

अपराधों की रोकथाम के लिए जन सहयोग आवश्यक : वर्मा
सरमथुरा में सीएलजी की बैठक आयोजित
धौलपुर। जिले के सरमथुरा थाना परिसर में रविवार को सीएलजी की बैठक आयोजित
की गई। बैठक में पुलिस के कामकाज तथा जनसमस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक
की अध्यक्षता करते हुए अपर पुलिस राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि अपराधों की
रोकथाम के लिए जन सहयोग आवश्यक है। इसलिए सीएलजी सदस्य अपने इलाके में
होने वाले अपराधों तथा संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचनाओं
के माध्यम से सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आज का जमाना सोशल मीडिया का
है। लेकिन ऐसा देखने में आया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा आजकल सोशल
मीडिया का दुरूपयोग किया जा रहा है। इसलिए एक सजग नागरिक के रूप में सोशल
मीडिया के दुरूपयोग पर नजर रखें तथा अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा इन्हें
फैलने से रोकें। बैठक में मौजूद सीएलजी सदस्यों ने रात को पत्थर के
गेंगसा इलाके में पुलिस की गश्त बढाने,ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू करने
तथा आवारा जानवरों की धरपकड पर लगाम लगाने की ओर पुलिस का ध्यान आकर्षित
कराया। बैठक का संचालन करते हुए सरमथुरा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने पुलिस
के कामकाज के बारे में जानकारी दी।