सुरक्षित सड़क यातायात की मुहिम रहेगी जारी : वर्मा।

सुरक्षित सडक यातायात की मुहिम जारी रहेगी
सडक सुरक्षा सपताह का हुआ समापन
धौलपुर। जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे 31 वें
सडक सुरीक्षा सप्ताह का समापन सोमवार को हुआ। न्यू एरा स्कूल में आयोजित
कार्यक्रम में सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को
सम्मानित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर पुलिस
अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने सडक सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए कहा कि सडक
सुरक्षा सपताह का समापन हो रहा है। लेकिन सडक सुरक्षा की मुहिम जारी
रहेगी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग इसमें अपनी महती भूमिका अदा कर सकता
है, विद्यालय के बच्चे भी सड़क सुरक्षा में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
यदि वे अपने अभिभावकों को यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित करें,
तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी दर्ज की
जाएगी। इस अवसर पर धौलपुर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रशांत हुडावाल ने कहा
कि हमें वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। जिला
परिवहन अधिकारी मनोज कुमार वर्मा  सात दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का
प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने मंच के माध्यम से सड़क सुरक्षा सप्ताह
के दौरान सहयोग प्रदान करने वाली संस्थानों का आभार भी व्यक्त किया। अंत
में संस्थान निदेशक अभिनव बैरी ने अतिथियों का सम्मान करते हुए स्मृति
चिन्ह प्रदान किए।