विद्यालयों के विकास में भामाशाहों से सहयोग का आव्हान
महाराना स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित
धौलपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा में शनिवार को शहरी
क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों के वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण
समारोह एवं पूर्व छात्र व भामाशाह समेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में
विद्यालय एवं समुदाय के बीच में और सहयोग तथा समन्वय बढाने पर मंथन किया
गया तथा पूर्व छात्र एवं भामाशाहों को सम्मानित किया गया। आयोजन में
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
शिवचरण मीणा ने बच्चों से कहा कि परीक्षा के भय को अपने ऊपर हावी न होने
दें। अच्छा करने का प्रयास कीजिए, अच्छा रिजल्ट मिलेगा। लगन व मेहनत में
कोई कमी नहीं रखेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेंगी। जिंदगी में अपने गुरुजनों
और माता-पिता के सम्मान को कभी नहीं भूले उन्हें ही आदर्श मानकर आगे
बढ़े। उन्होंने भामाशाहों व अभिभावकों से भी उन्होंने अपील की राज्य
सरकार तो इन स्कूलों में सुविधाएं उपलब्ध करा रही है फिर भी अपने स्कूल
के विकास के लिए आप लोगों को भी सहयोग करते रहना चाहिए। अध्यक्षता करते
हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश रजवानी ने जिले में शिक्षा के विकास
के लिए किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में
राजाखेडा के पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह बौहरा तथा कांग्रेस नेता
दुर्गादत्त शास्त्री ने भी विद्यार्थियों को भावी परीक्षा की शुभकामनाएं
दीं तथा विद्यालयों के विकास में भागीदारी करने का आवहान किया। आरंभ में
संयोजक रमाकांत शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए पूर्व छात्र तथा
भामाशाहों से विद्यालय के विकास में सहयोग देने का आग्रह किया। आयोजन में
समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी मुकेश गर्ग, धौलपुर के मुख्य ब्लाक
शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा एवं शिक्षाविद जयप्रकाश शर्मा समेत अन्य
मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सूतैल व संपत राम मीणा ने किया।
समारोह में नन्ही बालिका भव्या दीक्षित ने नारी की स्थिति पर काव्यपाठ
किया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा बेटी
बचाओ तथा स्वच्छ भारत का संदेश दिया गया।
विद्यालयों के विकास में सहयोग करें भामाशाह : मीना