यातायात नियमों की पालना से ही सडक हादसों से बचाव : श्रीवास्तव
धौलपुर में साईकिल रैली का हुआ आयोजन
धौलपुर। जिले में परिवहन विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे सडक सुरक्षा
सप्ताह के तीसरे दिन गुरूवार को धौलपुर में साईकिल रैली का आयोजन किया
गया। उप जिला कलक्टर आशीष श्रीवास्तव ने वाटरवक्र्स चौराहे से साईकिल
रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्रीवास्तव ने कहा कि
वर्तमान में बढते सडक हादसे देश और प्रदेश के लिए चिंता का सबब हैं।
लेकिन सडक सुरक्षा के लिए बने यातायात नियमों की पालना से सडक हादसों में
कमीं लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि साईकिल रैली के माध्यम से लोगों को
यातायात नियमों के प्रति जागरुकता के साथ साथ निरोग रहने का संदेश दिया
गया है,जो सराहनीय है। जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि जिला
परिवहन कार्यालय परिसर में नौ फरवरी को बाल-वाहिनी वाहनों की भौतिक
स्थिति एंव उनके दस्तावेजो की जांच करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन
किया जाएगा। शिविर में समस्त विद्यालय के व्यवस्थापक एवं संस्थापक अपने
विद्यालय में संचालित बाल वाहिनी वाहनों को 9 फरवरी को भौतिक स्थिति एवं
उनके दस्तावेजों की जांच के लिए जिला परिवहन कार्यालय परिसर में आवश्यक
रूप से भेजा जाना सुनिश्चित करें। वाहनों में कमियां पाए जाने पर उनको
पूरा करें, जिससे कि भविष्य में होने वाली किसी प्रकार की अप्रिय घटना से
बचा जा सके। शिविर में जांच के पश्चात सभी वाहनों को प्रमाण पत्र प्रदान
किया जाएगा। विशेष शिविर के बाद परिवहन विभाग द्वारा बाल-वाहिनी वाहनों
की जांच के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसमें वाहन की भौतिक स्थिति खराब
पाए जाने एवं दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर वाहनों को जब्त कर
नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा। साईकिल रैली में परिवहन विभाग के
निरीक्षक रामवीर सिंह चौधरी एवं मुन्नालाल कुमावत समेत अन्य मौजूद रहे।
यातायात नियमों की पालना से ही सड़क हादसों से बचाव संभव: श्रीवास्तव।