बैंक मित्र अपने क्षेत्र में रहेंगे तैनात,घर बैठे मिलेगी सुविधा
धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने आमजन को घर पर ही बैंकिंग
सेवाओं का लाभ देने के लिए अब बैंक मित्रों को अपन इलाके में तैनात रहने
के निर्देश दिए गए हैं। जायसवाल ने बताया कि जिले में निषेधाज्ञा तथा लॉक
डाउन के बावजूद बडी संख्या में लोग बैंकिंग संबंधी कार्यों के लिए बैंकों
में आ रहे हैं। इससे बैंकों में काफी भीड हो रही है। उन्होंने बताया कि
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरुरी है। इस दूरी
को बनाने तथा आमजन को कोरोना के संभावित संक्रमण से बचाने के लिए अब
लोगों को घर पर ही बैंक मित्रों के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई
जाएंगी। इस संबंध में चार सौ से अधिक सभी बैंक मित्रों को उनके क्षेत्रों
में तैनात रहरकर लोगों को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए
हैं। जिले के विभिन्न तथा विशेषकर ग्रामीण इलाकों में लोग बैंक मित्रों
के माध्यम से पैसों के लेनदेन के साथ ही अन्य बैकिंग कार्य सकेंगे।
अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगे बैक मित्र, लोगों को मिलेगी सुविधा