बसेडी अस्पताल में डीएम और एसपी ने मरीजों को समझाई सोशल डिस्टेंस
अस्पतालों में मरीजों की भीड न होने दें,लॉक डाउन की कड़ाई से हो पालना
धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने रविवार को पुलस अधीक्षक
मृदुल कच्छावा के साथ जिले के बसेडी कसबे का दौरा कर लॉक डाउन के हालात
का जायाजा लिया। बसेडी थाने में बैठक कर कानून व्यवस्था की स्थिति पर
चर्चा हुई। उधर,धौलपुर में हाईवे पर अभी भी लोगों का पैदल ही अपने घरों
को लौटने का दौर जारी है। धौलपुर में लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जा
रहा है। पुलिस द्वारा बेवहल अपने घरों से बाहर निकले लोगों को बल प्रयोग
कर खदेडा जा रहा है। रविवार को बसेडी पंहुचे डीएम आरके जायसवाल तथा एसपी
मृदुल कच्छा ने सरकारी अस्पताल में मरीजों तथा उनके परिजनों को सोशल
डिस्टेंस के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थिति में
भी अस्पतालों द्वारा ऐसे मरीज भी देखे जा रहे हैं, जो कि नोन-इमरजेन्सी
नेचर के हैं। इसके अतिरिक्त मरीजों के अस्पताल के आने पर समुचित सुरक्षा
के तरीके भी नहीं अपनाए जा रहे हैं। अस्पतालों द्वारा ऐसे स्थिति में इस
प्रकार की लापरवाही करना अत्यंत ही खेदजनक हैं। उन्होने सभी
चिकित्साकर्मियों को निर्देशित किया है कि 21 दिवस के लॉकडाउन पीरियड के
दौरान सिर्फ इमरजेंसी मरीजों को ही उपचार हेतु भर्ती किया जाए एवं नोन
इमरजेन्सी नेचर वाले मरीजों का उपचार यथा संभव अस्पताल में समुचित
सुरक्षा के तरीकों का ध्यान में रखते हुए किया जाए। बसेडी बाजार में
भ्रमण के दौरान डीएम आरके जायसवाल तथा एसपी मृदुल कच्छावा जिला प्रशासन
द्वारा दी जा रही चेतावनी को अनदेखी व गंभीरता से नहीं लेने पर चौहान
मेडिकल स्टोर को मौके पर सीज कराया गया। डीएम ने मेडिकल स्टोर के संचालक
अशोक कुमार को चेतावनी दी,कि कल सुबह तक गोले नहीं बनाये जाने, दवा लेने
वाले व्यक्तियों को सैनेटाइज नहीं कराये जाने तथा हाथ धुलवाने की
व्यवस्था नहीं होने पर आगामी आदेशों तक दुकान को सीज कर दिया जाएगा।
उधर,कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लागू किए गए लॉक डाउन की धौलपुर
जिले में पूरी सख्ती से पालना कराई जा रही है। खुद डीएम और एसपी के
मोर्चा संभाल रखा है। बेवजह घर से बाहर निकले लोगों पर हल्का बल प्रयोग
कर उन्हें खदेडा जा रहा है। वहीं, लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील
भी की जा रही है। उधर,अभी भी लोगों का अपने घरोंकी ओर पैदल वापस लौटने का
सिलसिला जारी है। रविवार को पूरे शहर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम देखने
को मिले। वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए बैरीकेडिंग की गई है तथा
चौराहों पर फिक्स पिकेट लगाकर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
बसेड़ी के सरकारी अस्पताल में डीएम और एसपी ने की मरीजों को समझाइस