भीड पर नियंत्रण से ही कोरोना से बचाव संभव,सतर्कता बरतें,अपने घर में रहें : डीएम
डीएम और एसपी ने शहर का दौरा किया,कोरोना से बचाव से अपील
धौलपुर, 20 मार्च। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा
जागरुकता के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इस संबंध में आमजन को जागरुक
करने के साथ साथ राज्य सरकार के निर्देशों की कडाई से पालना कराई जा रही
है। इसी क्रम में जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक
मृदुल कच्छावा ने शुक्रवार देर शाम धौलपुर शहर का दौरा किया। इस मौके पर
उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वंय को बचाने के लिए
सतर्क रहने तथा दूसरे लोगों को जागरुक करने का आव्हान किया। डीएम जायसवाल
और एसपी मृदुल कच्छावा ने शहर के पुरानी सब्जी मंडी,लाल बाजार,पुराना
राजाखेडा बस स्टेंड,जगन तिराहा, दशहरा रोड समेत अन्य इलाकों का दौरा
किया। इस दौरान पुरानी चौपाटी तथा दशहरा रोड के मीट मार्केट में
दुकानदारों की समझाईश करते हुए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा
कि भीड पर नियंत्रण रखकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण रखा जा
सकता है। इसीलिए खानेपीने की दुकानों का समय अब दोपहर 12 बजे से शाम को 6
बजे तक कर दिया गया है। इसलिए खानेपीने का सामान बेचने वाले दुकानदार
अपनी दुकानों को इसी समय खोलें। दुकानों पर ग्राहकों की अधिक भीड ना होने
दें। भीडभाड होने से दुकानदारों तथा ग्राहकों के लिए कोरोना के संक्रमण
का खतरा बढ सकता है। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश के झुंझुनू और भीलवाडा
जिलों में कोरोना वायरस से करीब दो दर्जन लोग संक्रमित मिले हैं। इसी
क्रम में धौलपुर जिले में गहन सतर्कता बरती जा रही है। निषेधाज्ञा की
पालना की जाए,अन्यथा उल्लंघन पर धारा 188 के तहत गिरफ्तारी समेत अन्य
कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि पुलिस
प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है तथा निषेधाज्ञा समेत अन्य निर्देशों की
कडाई से पालना कराई जाएगी। उन्होंने इस संबंध में लोगों से प्रशासन को
सहयोग करने की अपील भी की। इस मौके पर उप जिला कलक्टर आशीष
श्रीवास्तव,तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, रसद अधिकारी ज्ञानप्रकाश शर्मा एवं
नगर परिषद के अधिकारी किंगपाल रजोरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
भीड़ पर नियंत्रण से कोरोना से बचाव, सतर्कता बरतें ,घर में रहे : जायसवाल