धौलपुर के बडी फील्ड में मिलेगी सस्ती दरों पर सब्जी
डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा,खुद भी घर के लिए खरीदी सब्जी
धौलपुर। कोरोना संकट के दौरान आमजन के लिए सब्जी एवं फलों की आपूर्ति
सुनिश्चित कराने तथा सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए जिला प्रशासन की ओर
से शहर के बडी फील्ड मैदान में सब्जी मंडी का संचालन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मंलवार सुबह बडी फील्ड पंहुचकर सब्जी
मण्डी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यही,नहीं जिला कलक्टर आरके जायसवाल
तथा उपखंडाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने भी आम आदमी की तरह सोशल डिस्टेंस का
पालन करते हुए लाईन में लगकर सब्जी खरीदी। इस मौके पर जिला कलक्टर आरके
जायसवाल ने मंडी समिति के सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि दूर दूर से
सब्जी खरीदने लोग आ रहे हैं। मंडी में मिल रही सब्जियों की रेट को
रेग्यूलेट करें,जिससे लोगों को सस्ती दरों पर सब्जियां मिल सकें। मंडी के
दुकानदारों तथा अन्य लोगों की सुविधा के लिए बडी फील्ड में चाय एवं
नाश्ता की दुकान की भी व्यवस्था कराएं। उन्होंने मंडी सचिव को बडी फील्ड
मैदान में ही दूध तथा फलों की आपूर्ति कराने तथा दुकानदारों के पास जारी
करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मीडिया को बताया कि कृषि उपज मंडी
समिति में भीड होने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा था।
इसलिए अब जिला प्रषासन द्वारा बडी फील्ड मैदान में सब्जी मंडी के संचालन
की व्यवस्था की गई है। यहां पर जगह पर्याप्त होने के कारण सोशल डिस्टेंस
का पालन होगा तथा सब्जी खरीदने के लिय अब आम आदमी को परेशान नहीं होना
पडेगा। इस मौके पर उप जिला कलक्टर आशीष श्रीवास्त एवं मंडी समिति के सचिव
केसी मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उधर,जिला प्रशासन द्वारा कृषि
उपज मंडी समिति परिसर में संचालित सब्जी मंडी को बड़ी फील्ड में
स्थानांतरित करने का फैसले का स्वागत करते हुए मंगलवार को लोगों ने सोशल
डिस्टेंसिंग अपनाते हुए जमकर खरीददारी की। आढ़तियों ने अल सुबह किसानों
से सब्जियां खरीदीं और जिला कलक्टर द्वारा बनवाई गई समिति ने सब्जियों के
विक्रय के उचित मूल्य तय कर सब्जियों को बड़ी फील्ड पहुंचाया। यहां
आढ़तियों ने खुदरा व्यापारियों को बेचा। पुलिस की मौजूदगी में खुदरा
व्यापारियों ने प्रात: 7 से 12 तथा सायं 4 से 7 बजे तक दुकानदारी की।
डीएम की पहल पर बड़ी फील्ड में शुरू हुई सब्जी मंडी