नवजात का भी बन सकेगा आधार कार्ड
सीईएलसी केन्द्रों का जिला कलक्टर ने किया शुभारम्भ
धौलपुर,14 मार्च। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल जिले में 0 से 5 साल
तक के बच्चों के आधार नामांकन के लिये सी.ई.एल.सी. आधार केन्द्रों का
शुभारम्भ किया। जिला कलक्टर द्वारा तीन आधार ऑपरेटर गौरव सिंह, शैलेन्द्र
सिंह तथा योगेश को आधार नामांकन के लिये टेबलेट प्रदान किये गये । जिला
कलक्टर द्वारा आम जन से अपील की कि वे अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों का
आधार नामांकन जरूर करावें। आधार नामांकन प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। एक
दिन के बच्चे का भी आधार नामांकन किया जा सकता है। जिले के सी.ई.एल.सी.
ऑपरेटर जल्द ही घर घर जाकर आधार नामांकन का कार्य करेंगे जिससे बच्चों के
माता-पिता को आधार नामांकन के लिये परेशान नहीं होना पडेगा। इन केन्द्रों
पर सर्वप्रथम सहायक प्रोग्रामर शिव कुमार शर्मा ने अपने 4 माह के पुत्र
का आधार नामांकन करवाया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि
जिले में 0 से 5 साल तक के बच्चों के आधार नामांकन काफी कम है। इसे देखते
हुये सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग द्वारा बच्चों के आधार कार्ड
बनाने के लिये सी.ई.एल.सी. आधार केन्द्रों की स्थापना का निर्णय लिया गया
है। सी.ई.एल.सी. आधार केन्द्रों को टेबलेट राज्य सरकार द्वारा निशुल्क
उपलब्ध कराये जा रहे है। उक्त टेबलेट के माध्यम से 0 से 5 साल तक के
बच्चों के आधार नामांकन किया जा सकता है। आधार नामांकन के लिये बच्चे के
माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र की
आवश्यकता होती है। जिले में अब तक कुल 52 सी.ई.एल.सी. आधार केन्द्र के
लिये ऑपरेटर यूआईडीएआई द्वारा एप्रूव्ड किये जा चुके है। जिन्हें आधार
नामांकन किट निशुल्क उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त 25 और मशीनों को
यूआईडीएआई द्वारा अप्रुव्ड किया गया है जिनके लिये ऑपरेटरों की तलाश की
जा रही है। यदि ऑपरेटर नामांकन कार्य करना चाहते है तो ईमित्र पोर्टल पर
ऑनलाइन एप्लाई कर सकते हैं। इस अवसर पर अति0 जिला कलकटर नरेन्द्र वर्मा
सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी बलभद्र सिंह, उपखण्?ड
अधिकारी धौलपुर आशीष कुमार व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
डीएम ने किया सीएलसी केंद्रों का शुभारंभ