धौलपुर आगरा की सीमा पर जमे सैकड़ों लोग

धौलपुर। केन्द्र सरकार की अपील के बावजूद विभिन्न राज्यों
से अपने घरों को वापस लौट रहे लोगों की भीड के कारण लॉक डाउन बेअसर नजर आ
रहा है। सोमवार को धौलपुर जिले की आगरा से लगती अंतर्राज्यीय सीमा बरैठा
पर बडी संख्या में लोग जमा हो गए। आगरा की तरफ से आए यह लोग झांसी तथा
आसपास के अन्य इलाकों को जा रहे थे। लेकिन देशव्यापी लॉक डाउन तथा
केन्द्र सरकार के निर्देशों की सख्ती से पालना करते धौलपुर जिला प्रशासन
ने इन लोगों को जिले की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया। उधर,
डीएम तथा एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर ही केंप किए हुए हैं। केन्द्र
सरकार की लॉक डाउन की सख्ती से पालना के निर्देशों के बावजूद सोमवार
दोपहर आगरा की ओर से आकर बडी संख्या में लोग धौलपुर-आगरा की सीमा बरैठा
चौकी पर जमा हो गए। शाम होते होते लोगों की भीड में और अधिक बढोतरी होती
चली गई। आगरा की ओर से बड तादाद में आए झांसी तथा अन्य इलाकों के मजदूर
अपने घर वापस लौटना चाह रहे थे। लेकिन देशव्यापी लॉक डाउन के कारण धौलपुर
जिला प्रशासन ने इन लोगों को धौलपुर की सीमा में प्रवेश करने से रोक
दिया। बरैठा चौकी पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने लोगों
को समझाया तथा केन्द्र सरकार के निर्देशों पर राजस्थान की सीमा साील होने
का हवाला देते हुए उन्हें जहां है,वहीं रहने को कहा। उधर, आगरा मुंबई
नेशनल हाईवे पर सागरपाडा चौकी पर भी बडी संख्या में मध्यप्रदेश के मुरैना
से लोग पंहुचे,जिन्हें वापस लौआ दिया गया। देर शाम बडी तादाद में भीड जमा
होने की सूचना पर डीएम आरके जायसवाल तथा एसपी मृदुल कच्छावा अन्य
अधिकारियों के साथ में बरैठा एवं सागरपाडा चौकी पंहुचे तथा हालात का
जायाजा लिया। डीएम आरके जायसवाल ने मीडिया को बताया कि आगरा से आने वाले
लोग अभी यूपी की सीमा में ही हैं तथा आगरा जिला प्रशासन से उन्हें वहीं
पर रखने तथा अन्य उपाय करने के लिए आग्रह किया गया है। इसके अलावा इस
संबंध में केन्द्रीय गृह सचिव एवं राजस्थान के मुख्य सचिव को पूरी
जानकारी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण पर ड्रोन से नजर रखी
जा रही है तथा इस संबंध में आगामी निर्देशों के मुताबिक कार्रवाई की
जाएगी। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार
के निर्देश पर राजस्थान एवं धौलपु जिले की मुरैना मध्यप्रदेश एवं आगरा
उत्तर प्रदेश की सीमा पूरी तरह से सील की गईं हैं। दोंनों राज्यों से आने
वाले लोगों को समझाकर वापस लौटाया जा रहा है। अंतर्राज्यीय सीमा से सिर्फ
धौलपुर जिले के लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग कराकर उनको एंट्री दी जा रही
है।