घर घर जाकर शिक्षा का दीप जलाना होगा : शास्त्री
विवेकानंद स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित
धौलपुर। स्थानीय विवेकानंद कान्वेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव बुधवार रात
को समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। आयोजन में स्कूली बच्चों ने रंगारंग
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी,वहीं उपलब्धियों के लिए छात्र
छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. समरवीर सिंह ने कहा कि
ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का तन और मन स्वस्थ रहता है तथा वे अपने
अंदर छिपी हुई कला को प्रदर्शित करते हैं। अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए
दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा कि सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए करोड़ों
रुपए का बजट आवंटित करती है। हमें घर-घर शिक्षा का दीप जलाना होगा, ताकि
सरकार की मंशा पूरी हो सके। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद विशंभर दयाल शर्मा
ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों से लडऩे के लिए अच्छा ज्ञान तथा अच्छे
संस्कारों का होना जरूरी है। आयोजन में विद्यालय की छात्रा कीर्ति,
मेघा, श्रेया, इरम, कैकशा, खुशी आदि द्वारा मां सरस्वती की वंदना
प्रस्तुत की गई। छात्र जेनिल, दिव्यांग, अनवी सोनी, जॉय, नूजत उबेश आदि
द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। आरंभ में प्राचार्य सोमलता गोयल
एवं निदेशक मोहित सोनी द्वारा मुख्य अतिथि का माला पहना कर स्वागत किया
गया। अंत में संस्था के संस्थापक बीएस वर्मा ने आभार प्रकट किया।
घर घर जाकर शिक्षा का दीप जलाना होगा : शास्त्री