हाईवे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ का अवैध गांजा जब्त

कटेनर से अवैध गांजे की खेप जब्त,दो आरोपी गिरफ्तार
करीब डेढ करोड है जब्त गांजे की कीमत,पचास बोरियों में भरा गया था
गांजा,उडीसा से लाकर आगरा में देनी थी डिलीवरी
धौलपुर। पुलिस ने आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर रविवार दोपहर एक बडी
कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर से बडी मात्रा में अवैध गांजा जब्त किया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक
पडताल में पता चला है कि यह गांजा उडीसा के कोरापुट से लाया जा रहा था
तथा आगरा में इसकी डिलीवरी देनी थी। जब्त किए गए करीब डेढ हजार किलोग्राम
की बाजारी कीमत करीब डेढ करोड रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक मृदुल
कच्छावा ने बताया कि रविवार को जिला पुलिस को मध्यप्रदेश की ओर से एक
कंटेनर में अवैध रुपए गांजे की खेप आने के बारे में सूचना मिली थी। इस
सूचना पर पुलिस की टीम ने आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर सागरपाडा पुलिस
चेकपोस्ट पर नाकाबंदी लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। नाकाबंदी के
दौरान पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना की ओर से आ रहे एक कंटेनर संख्या
यूपी-21 / एसएम 3209 को रोककर चेक किया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कंटेनर
में कंडक्टर साईड में गुप्त रुप से बनाए गए चेंबर को चेक किया। पुलिस को
इसमें अवैध गांजे से भरी पचास बोरियां रखी मिली। इन बोरियों में प्रत्येक
में छह पैकेट के हिसाब से तीन सौ पैकेट मिले। कच्छावा ने बताया कि कंटेनर
से डेढ हजार किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है,जिसकी बाजार में
अनुमानित कीमत डेढ करोड रुपए है। पुलिस ने इस संबंध में कंटेनर के चालक
आमेर खान पुत्र शब्बीर खान मेवाती निवासी मीठापुर थाना गुलावटी जिला
बुलंदशहर उप्र तथा एक अन्य मेहराजुद्वीन पुत्र आवेली खान निवासी जोया
थाना डिडोली जिला अमरोहा उप्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उक्त गांजे की खेप को वे उडीसा के
कोरापुट से लेकर आ रहे थे तथा आगरा में इसकी डिलीवरी देनी थी। इस संबंध
में कोतवाली में मादक दृव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से
विस्तार से पूछताछ की जा रही है।