जन समस्याओं के निराकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता : जायसवाल
डीएम ने कलक्ट्रेट में की जन सुनवाई, पूरे प्रदेश में धौलपुर तीसरे नंबर पर
धौलपुर। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर
में जन सुनवाई की। इस मौके पर उन्होंने कलक्ट्रेट आए आए परविादियों की
समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के निर्देश मौके पर ही अधिकारियों को
दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि
सरकार की मंशा आमजन की समस्याओं की सुनवाई करके उन्हें राहत देने की है।
इसलिए शासन और सरकार द्वारा जन समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निराकरण
को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है। कलक्ट्रेट परिसर में ही विशेष जन
सुनवाई कक्ष शुरू किया गया है। इसमें परिवादों के लेखन एवं दर्ज करने
सहित परिवादियों के बैठने की सुविधाजनक व्यवस्था की गई है। अपनी समस्याओं
के निराकरण के लिए कलक्ट्रेट आने वाले परिवादियों की सुनवाई की जा रही
है। हमारी कोशिश है कि जनता के परिवादों का निस्तारण त्वरित गति से किया
जाए। उन्होंने कहा कि जिले में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की सुनवाई
में काफी तेजी लाई गई है। जिला प्रशासन द्वारा पेंशन तथा पालनहार योजना
से संबधित प्रकरणों का 99 प्रतिशत तक समाधान किया जा चुका है। इस मामले
में धौलपुर जिले को पूरे प्रदेश के सभी 33 जिलों में तीसरा स्थान प्राप्त
हुआ है। जन सुनवाई के दौरान बिजली और पानी सहित अन्य मामलों में
ग्रामीणों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की गई। जन सुनवाई के दौरान
अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नरेन्द्र कुमार वर्मा,मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थय अधिकारी डा. गोपाल गोयल, जिला रसद अधिकारी ज्ञानप्रकाश
शर्मा,जिला आबकारी अधिकारी तपेश जैन एवं पीएमओ डा. समरवीर सिंह सहित अन्य
अधिकारी मौजूद रहे।
जन समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता :जायसवाल