कोरोना संक्रमण से बचाव :धौलपुर जिले की सीमाएं सील

धौलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन
ने धौलपुर जिले की सीमा को साल कर दिया है। वहीं, जिले से बाहर से आने
वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। आगरा मुंबई
नेशनल हाईवे सहित जिले के बसेडी,सरमथुरा तथा राजाखेडा से सटी सीमाओं को
भी सील किया गया है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं एसपी मृदुल
कच्छावा ने अन्य अधिकारियों के साथ में सोमवार को सागरपाडा तथा बरैठा
पंहुचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने
बताया कि कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए
धौलपुर जिले की सीमा सील की गई है। धौलपुर जिले की आगरा, मुरैना, करोली
एवं भरतपुर जिलों से लगने वाली सीमा को सील गया है तथा बाहर से आने वाले
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद किया गया है। जिले में धौलपुर में सागरपाड़ा,
बरैठा, सैंपऊ, राजाखेड़ा, बसेड़ी, बसईनबाव इन स्थानों पर चैक पोस्ट बनाकर
बाहर से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इन सभी स्थानों पर
मेडिकल टीम द्वारा लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि
अन्य राज्यों से लगी सीमा पर पूर्ण रूप से चौकसी बरती जाए। उन्होंने कहा
कि वाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करते हुए वाहन चालक एवं
व्यक्तियों के नाम, पते, मोबाइल नंबर, गांव व शहर का रजिस्टर संधारण किया
जाना आवश्यक है। सीमा पर लगाये गये कार्मिक सावधानी बरतते हुए कार्यवाही
करें। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग के द्वारा निजी वाहनों को ही आने जाने
दिया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने पुलिस अधिकारियों
को निर्देश देते हुए कहा कि आने जाने वाले वाहनों पर कडी नजर रखी जाये।
उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश राज्य से आने वाले व्यक्तियों पर सख्त नजर
रखते हुए उनकी मेडिकल टीम से स्क्रीनिंग कराने के उपरांत ही प्रवेश करने
दें। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
राजेन्द्र कुमार वर्मा, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी,जिला परिवहन अधिकारी
मनोज वर्मा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डा. गोपाल गोयल एवं वृत
पुलिस अधीक्षक देवी सहाय मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।