कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं,जागरूक रहकर सतर्कता बरतें : डीएम

कोरोना से घबराएं नहीं,जागरुकता और सतर्कता बरतें : डीएम
कोरोना जागरुकता के संबंध में कार्यशाला आयोजित
धौलपुर। जिले में कोरोना से बचाव तथा जागरुकता के संबंध में मंगलवार को
धौलपुर पंचायत समिति सभागार में एक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया
गया। कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों,एनजीओ तथा विभिन्न संस्थाओं के
प्रतिनिधियों ने आमजन को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करने तथा बचाव के
संबंध में विस्तार से मंथन किया गया। इस मौके पर कोरोना से बचाव के संबंध
में एक पेंपलेट का भी विमोचन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संभावित
प्रकोप तथा बचाव एवं जागरुकता के संबंध में शासन और सरकार पूरी तरह से
गंभीर है। इस संबंध में सभी ऐतिहाती उपाय किए जा रहे हैं। लेकिन हमें
कोरोना वायरस से आतंकित होने की आवश्यकता नहीं हैं। कोरोना से घबराएं
नहीं,सिर्फ जागरुकक होने तथा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा
कि सभी एनजीओ और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने अपने स्तर से अपने
क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव और जागरुकता के संबंध में कार्य करें।
उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा
कि सभी विभागों के कार्यालयों में कोरोना से बचाव तथा जागरुकता के संबंध
में पोस्टर और बैनर लगाए जाएं। कार्यालयों में साफ सफाई बेहतर रखें तथा
लोगों को हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर ने बताया कि
स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित की जा रही समीक्षा बैठक तथा कार्यशालाओं
में भी संभागियों को आमजन को कोरोना से बचाव के संबंध में जानकार देने के
लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद विभन्न धर्मों
के प्रतिनिधियों से भी अपने अपने पूजा स्थलों में साफ सफाई रखने तथा
लोगों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरुक करने का आग्रह भी किया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरन मीना ने कहा कि जिला परिषद
की ओर से जिले के समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, वार्ड पांचों
को भी अपने क्षेत्र में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने की
अपील की गई है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन में जुटी टीम के माध्यम से
भी आमजन को कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यशाला में उप जिला कलक्टर आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि नगर परिषद की ओर
से शहर के प्रमुख स्थानों पर लोगों को पेंपलेट बंटवाकर तथा संवाद के
माध्यम से जागरुक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में चलने वाले
ऑटो तथा अन्य पविहन के साधनों के माध्यम से भी कोरोना से बचाव की जानकारी
आमजन को दी जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डा. गोपाल गोयल ने
कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान सतर्क
रहें, खाँसते, छींकते हुए मुँह पर रुमाल रखे। हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध न
होने पर साबुन से अच्छी तरह बार बार अपने हाथों को धोएं। भीड़ भाड़ वाली
जगहों पर जाने से बचे। सदर अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी डा. समरवीर
सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
चिकित्साकर्मियों को कोरोना से बचाव तथा उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया जा
चुका है। कार्यशाला में विश्व स्वास्थय संगठन की कंसलटेंट डा. रिचा ने
संभागियों को कोरोना से बचाव तथा हाथ घोने की प्रक्रिया के संबंध में
विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में शहर काजी मौहम्मद मतीन खां गौरी,
लाडली जगमोहन मंदिर के महंत कृष्णदास महाराज, मुख्य जिला शिक्षा शिक्षा
अधिकारी महेश चंद रजवानी, समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीसी मुकेश कुमार
गर्ग,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक सियाराम मीना,जिला रसद अधिकारी
ज्ञानप्रकाश शर्मा तथा धौलपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेश
लवानिया सहित अन्य अधिकारी एनजीओ के प्रतिनिधि तथा अन्य मौजूद रहे।