कोरोना वायरस से घबराए नहीं,खुद सतर्क रहें तथा दूसरों को करें जागरुक : जयसवाल

कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतें : डीएम
डीएम ने शहर का दौरा किया,कोरोना से बचाव से अपील
धौलपुर,19 मार्च। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने गुरूवार रात को
धौलपुर शहर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के
संक्रमण से स्वंय को बचाने के लिए सतर्क रहने तथा दूसरे लोगों को जागरुक
करने का आव्हान किया। जिला कलक्टर जायसवाल ने शहर के लाल बाजार,पुराना
डाकखाना,सराय गजरा, जगन तिराहा, तोप तिराहा,संतर रोड, बस स्टेंड, जगदीश
तिराहा तथा अन्य इलाकों का दौरा किया। इस दौरान जिला कलक्टर राकेश कुमार
जायसवाल ने व्यवसायी और दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों पर
ग्राहकों की अधिक भीड ना होने दें। भीडभाड होने से कोरोना के संक्रमण का
खतरा ज्यादा बढ सकता है। ग्राहकों को भी इस संबंध में जागरुक करें तथा
स्वंय भी सतर्कता बरतें। शहर के दौरे के समय जिला कलक्टर अदालत परिसर
स्थित मां संतोषी मंदिर पंहुचे तथा वहां मौजूद श्रद्वालुओं को कोरोना
वायरस के संक्रमण के प्रति जागरुक किया। उन्होंने मंदिर के पुजारी से कहा
कि पूरे प्रदेश समेत धौलपुर जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है। कोरोना
के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले में नवरात्र तथा इसके आसपास
आयोजित होने वाले मेलों को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐतिहात
के तौर पर मंदिर पर आरती तथा अन्य कार्यक्रमों में ज्यादा श्रद्वालु
एकत्रित ना हों,इस बात का ध्यान रखें। जिला कलक्टर ने जगन तिराहा इलाके
में ठेली और रेहडियों पर सामान बेचने वालों को कोरोना संक्रमण के संबंध
में जागरुक किया तथा ज्यादा ग्राहाकों की मौजूदगी नहीं करने के हिदायत
दी। उन्होंने पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों को भी इस संबंध में पूरी
ऐतिहात बरतने तथा सभी जरुरी उपाय करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप
जिला कलक्टर आशीष श्रीवास्तव, सीओ सिटी देवीसहाय मीणा, तहसीलदार भगवत शरण
त्यागी, रसद अधिकारी ज्ञानप्रकाश शर्मा, नगर परिषद के अधिकारी किंगपाल
रजोरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।