लॉक डाउन और निषेधाज्ञा के प्रावधानों की पालना की अपील

लॉक डाउन और निषेधाज्ञा के प्रावधानों की पालना करें
धौलपुर 25 मार्च। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन नरेंद्र कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा ने मंगलवार दोपहर शहर का दौरा कर हालात का जायजा लिया। पुलिस व प्रशासन के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने दुकानदारों तथा आमजन से लॉक डाउन एवं निषेधाज्ञा के प्रावधानों की पालना करने की अपील की। उन्होंने बताया कोरोना वायरस का संक्रमण एक खतरनाक स्थिति पर है और सिर्फ घरों में रहकर कम से कम भीड़  करके तथा साफ-सफाई के माध्यम से ही इसके खतरे को कम किया जा सकता है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान पर कम से कम स्टाफ रखें और उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से मास्क लगाने को कहें। इसके अलावा दुकान पर एक साथ पांच से अधिक लोग इकट्ठे ना हो तथा उनके बीच में एक मीटर की दूरी रखकर खाद्य सामग्री का विक्रय किया जाए। उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपनी दुकान पर साबुन और पानी का इंतजाम करें तथा दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को हाथ धुलवाये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि आज धौलपुर शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया गया है। इस दौरान पुलिस के जाब्ते की स्थिति बैरिकेडिंग लगाने तथा आमजन के आवागमन को सुगम बनाने पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि आमजन के आवाम को सुगम बनाने तथा यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ अन्य स्थानों को चिन्हित किया गया है,जहां बैरिकेड लगाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कम से कम भीड़ इकट्ठी करके तथा सुरक्षा संबंधी मानकों की पालना करके प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।