मचकुंड सरोवर क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा : कंसाना

मचकुंड सरोवर क्षेत्र में जारी रहेगी सुविधाओं के विस्तार की कवायद
नगर परिषद सभापति कंषाना बोले,सुलभ काम्पलेक्स का किया लोकार्पण
धौलपुर। तीर्थराज मचकुंड सरोवर क्षेत्र में नगर परिषद की ओर से नवनिर्मित
सुलभ काम्पलेक्स का लोकार्पण सभापति कमल कंषाना ने किया। इस काम्पलेक्स
के निर्माण पर 25 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। काम्पलेक्स के निर्माण
के बाद में मचकुंड आने वाले तीर्थयात्रियों तथा पर्यटकों को सुविधा
मिलेगी। इस मौके पर नगर परिषद सभापति कमल कंषाना ने कहा कि तीर्थराज
मचकुंड सरोवर क्षेत्र धौलपुर के साथ साथ पूरे प्रदेश और देश में अपना अहम
स्थान रखता है। मचकुंड सरोवर क्षेत्र में पूरे देश से श्रद्वालु आते हैं
तथा पूरे साल देशी और विदेशी पर्यटकों की भी आवाजाही होती है। नगर परिषद
की ओर से यहां आने वाले पर्यटकों तथा श्रद्वालुओं की सुविधा को ध्यान में
रखते हुए इस काम्पलेक्स का निर्माण कराया गया है। काम्पलेक्स में महिला
और पुरूषों के लिए अलग अलग  मूत्रालय और शौचालय के साथ साथ स्नानागार की
भी व्यवस्था की गई है। काम्पलेक्स का संचालन नगर परिषद द्वारा किया जाएगा
तथा मचकुंड सरोवर क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों और श्रद्वालुओं को
काम्पलेक्स में चौबीस घंटे सभी सुविधाएं पूरी तरह से नि:शुल्क मिलेगी।
कंषाना ने कहा कि पूर्व में नगर परिषद की ओर से मचकुंड सरोवर में रंगीन
फाउंटेन लगवाए गए थे। नगर परिषद द्वारा मचकुंड सरोवर क्षेत्र में
सुविधाओं के विस्तार की यह कवायद आगे भी जारी रहेगी। नगर परिषद आयुक्त
सौरभ जिन्दल ने बताया कि काम्पलेक्स के निर्माण पर 25 लाख रुपए की राशि
खर्च की गई है। नगर परिषद की ओर से अब तक पूरे शहर में दस काम्पलेक्स का
निर्माण किया गया है। इस मौके पर नगर परिषद के उप सभापति इसरार
खान,प्राचीन लाडली जगमोहन मंदिर के महंत कृष्णदास महाराज, प्राचीन
जगन्नाथ मंदिर के महंत श्यामसुन्दर शर्मा एवं मदनमोहन मंदिर के महंत
रामदास महाराज एवं पार्षद अवधेश गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे।