मेला मैदान व बडी फील्ड में मिलेगी सब्जी और फल....
धौलपुर। धौलपुर जिला मुख्यालय पर मचकुंड रोड स्थित मेला मैदान और बडी
फील्ड में फल और सब्जियां मिलेंगी। डीएम आरके जायसवाल द्वारा रविवार को
फल एवं सब्जी आढतियों की बैठक लेने के बाद में यह व्यवस्था शुरू की गई
है। डीएमआर के जयसवाल देर शाम मेला मैदान पहुंचे और इस नई व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने बताया कि सब्जी मण्डी में केवल किसान ही अपनी सब्जी बेचने
आयेगें। किसी भी खुदरा व्यापारी को मण्डी में प्रवेश नहीं करने दिया जाए।
आढतिए किसानों से फल व सब्जी खरीदकर बडी फिल्ड व मेला मैदान पहुंचाकर
ठेले वालों को उपलब्ध कराएंगें। उन्होंने कहा कि ठेले वाले व अन्य छोटे
दुकानदार वहीं पर प्रात: 6 से 12 बजे तक एवं शाम को 4 से 7 बजे तक
चिन्हित स्थानों पर आमजन को सब्जी का बिक्रय करेगें।
मेला मैदान पहुंचे डीएम, व्यवस्थाओं का जायजा लिया