निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर गिरफ्तारी ,दुकान होगी सीज : जायसवाल

निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी, दुकान होगी सीज : डीएम
डीएम जायसवाल ने किया बाडी और बसेडी का दौरा,कोरोना से बचाव के लिए भीड
ना करने की अपील
धौलपुर। कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन
द्वारा विशेष सतर्कता एवं निगरानी बरती जा रही है। इसी क्रम में जिला
कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शनिवार को बाडी और बसेडी उपखंड का दौरा
किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों तथा आमजन को समझाईश की तथा कोरोना
वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भीड कम करने तथा सतर्कता बरतने की अपील
की। बाडी और बसेडी कसबे में दुकानदारों से सीधा संवाद करते हुए  जिला
कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट राकेश कुमार जायसवाल ने कहा है कि देश और प्रदेश
में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद में जिले में कडी
सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को भीड पर
नियंत्रण करके रोका जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिले में
निषेधाज्ञा लगाई गई है। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वलों को गिरफ्तार
करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा निर्देशों की पालना नहीं करने
पर दुकानों को सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर
उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वंय को बचाने के लिए
सतर्क रहने तथा दूसरे लोगों को जागरुक करने का आव्हान किया। जायसवाल ने
कहा कि भीड पर नियंत्रण रखकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण रखा
जा सकता है। इसीलिए अपने प्रतिष्ठान एवं दुकानों पर ग्राहकों की अधिक भीड
ना होने दें। सार्वजनिक स्थलों पर भीडभाड को कम करने के लिए धौलपुर जिले
में खानेपीने सहित सभी प्रकार की दुकानों का समय अब दोपहर 12 बजे से शाम
को 6 बजे तक कर दिया गया है। इसलिए सभी दुकानदार अपनी दुकानों को इसी समय
खोलें। इसके साथ धौलपुर जिले में सभी सब्जी मंडियों के लिए सुबह 6 बजे से
10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। धौलपुर जिले में गहन सतर्कता
बरती जा रही है। निषेधाज्ञा की पालना की जाए,अन्यथा उल्लंघन पर धारा 188
के तहत गिरफ्तारी समेत अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि
जिले के सभी उपखंड क्षेत्रों में निगरानी दल गठित किए गए हैं। जो
निषेधाज्ञा समेत अन्य निद्रेशों और प्रावधानों की पालना सुनिश्चित
करेंगे। धौलपुर जिला मुख्यालय पर तीन तथा बाडी,बसेडी, सैपउ,सरमथुरा एवं
राजाखेडा उपखंडों पर दो दो निगरानी दल बनाए गए हैं। इन निगरानी दलों में
पांच पांच अधिकारी तथा कार्मिकों की तैनाती की गई है।