आदर्श आचार संहिता की पालना करें राजनीतिक दल
सैपउ पंचायत समिति में 15 मार्च को होगा मतदान
धौलपुर। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के संबंध में गुरूवार को
कलक्ट्रेट में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक
दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने
संबंधी जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप जिला निर्वाचन
अधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जिले की सैपउ पंचायत समिति
क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को सरपंच एवं पंच पद के चुनाव
के लिए मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ
ही संबंधित क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसलिए सभी
राजनीतिक दल तथा उनसे संबंधित प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता की पालना किया
जाना सुनिश्चित करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने की स्थिति में
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान बूथ के दो सौ मीटर की परिधि के अंदर
कटआउट,होर्डिंग,पोस्अरी और बैनर नहीं लगाए जा सकेंगे। सरपंच पद के चुनाव
के लिए निर्वाचन व्यय संबंधी सीमा 50 हजार रुपए निर्धारित की गई है। कोई
भी प्रत्याशी तय सीमा से अधिक राशि व्यय नहीं कर सकेगा। बैठक में
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा,बसपा जिलाध्यक्ष
किशन सिंह अजानिया तथा भाजपा के प्रतिनिधि धीरसिंह जादौन समेत अन्य मौजूद
रहे।
राजनीतिक दलों से किया आचार संहिता की पालना का आग्रह