सांसद डा. राजोरिया ने उठाई मुआवजा देने की मांग
धौलपुर। करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने हाल ही में धौलपुर एवं आसपास के क्षेत्र में हुयी वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का सही आंकलन कर इसकी भरपाई हेतु मुआवजे की मांग उठाई है। इस संबंध में सांसद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। सांसद ने पत्र में बताया कि खनन व्यवसाय में चल रही मंदी के कारण कृषि ही करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों का मुख्य आय का स्रोत रह गया है। ऐसे में इस प्रकार के प्राकृतिक संकटों से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पडता है। सांसद डा. राजोरिया ने जिला कलक्टर धौलपुर को पत्र लिख कर उक्त वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल खराबे के उचित आंकलन कर मुआवजे के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित करने हेतु भी लिखा है।