हिंडौन में केन्द्रीय विद्यालय आरंभ करने की मांग
अर्मीनिया में पढने वाले छात्रों को भारत लाया जाए
धौलपुर। करौली-धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने मानव संसाधन विकास
मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर अपने ससंदीय क्षेत्र करौली
जिले के उपखंड मुख्यालय हिंडौन सिटी में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने
की मांग की है। सांसद राजोरिया ने बताया कि उनके द्वारा हिंडौन सिटी में
केन्द्रीय विद्यालय स्थापित किए जाने के प्रयास काफी लंबे समय से जारी
हैं। 16वीं लोकसभा के दौरान केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा राज्य सरकार
व स्थानीय प्रशासन से हिंडौन सिटी में केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने
हेतु प्रस्ताव मंगवाए थे। इन प्रस्तावों में कुछ आक्षेपों की पूर्ति हेतु
केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा स्थानीय प्रशासन को पुन: प्रेषित किया
गया था। अब जिला प्रशासन द्वारा उक्त प्रस्ताव पुन: राज्य सरकार एवं
केन्द्रीय विद्यालय संगठन को प्रेषित कर दिए गए हैं। सांसद ने केन्द्रीय
विदेश मंत्री से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के अर्मीनिया में अध्ययनरत
छात्रों को सुरक्षित भारत लाने की मांग भी की है। सांसद राजोरिया ने
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर उनसे अर्मीनिया की राजधानी येरेवान
में अध्ययनरत करौली-धौलपुर एवं आस- पास के क्षेत्र के लगभग 45 छात्रों को
सुरक्षित भारत वापस लाने हेतु निवेदन किया। राजोरिया ने बताया कि इन
छात्रों के परिजनों ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया है कि इनके
बच्चे अर्मीनिया की राजधानी येरेवान में विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत
हैं। अर्मीनिया एक छोटा सा देश है, जिसकी आबादी लगभग 30 लाख है और इसमें
लगभग नोबल कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 20 केस पाये जा चुके हैं। जिन
विश्वविद्यालयों में यह छात्र अध्ययनरत हैं उनके द्वारा अवकाश भी घोषित
कर दिया गया है। परन्तु इनके वाईस चान्सलर द्वारा इन्हे देश छोडने के लिए
मना कर दिया गया है। इससे छात्रों और उनके परिजनों में भय का माहौल है।
इस पर केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शीघ्र मामले की जांच करवा
कर समुचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया।
सांसद राजोरिया ने हिंडौन सिटी में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ करने की मांग की