मिल संचालक खाद्य निम से गेंहू खरीद कर करें आटे की आपूर्ति : डीएम
लॉक डाउन में आटे की उपलब्धता रहेगी,कालाबाजारी करने वालों के विरुद्व
कडी कार्रवाई
धौलपुर। जिले में गेंहू तथा आटे की आपूर्ति के संबंध में जिला कलक्टर
राकेश कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को जिले के मिल संचालकों के साथ में
बैठक की। बैठक में गेंहू तथा आटे की आपूर्ति के संबंध में स्टाक,रेट तथा
गेंहू की आपूर्ति सीधे खाद्य निगम से करने पर चर्चा हुई। जिला कलक्टर
राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि लॉक डाउन की स्थिति में जिले में अब
धौलपुर जिले में गेंहू तथा आटे की पर्याप्त उपलब्धता रखने के लिए रहेगी।
इस संबंध में मिल संचालक भारतीय खाद्य निगम से गेंहू खरीद कर आटे की
पिसाई करें। इस संबंध में राज्य सरकार ने केन्द्र से चर्चा के बाद में
आटा पिसाई मिलों को सीधे ही भारतीय खाद्य निगम से गेंहू लेकर पिसाई कर
आटे की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार की इस
व्यवस्था से अब आटा मिल आवश्कता के अनुसार भारतीय खाद्य निगम से गेहूं
उठाकर आटा पीस कर उपलब्ध कराएंगीं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी
प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं होगी। कालाबाजारी तथा प्रशासन के
निर्देशों की अवहेलना करने वाले मिल संचालाकों के विरुद्व आपदा प्रबंधन
तथा ऐपिडेमिक एक्ट के प्रावधानों के तहत कडी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध
में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के नियंत्रण में तीन सदस्यीय
कमेटी का गठन करते हुए रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं वाणिज्यिक कर
अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। इस कमेटी मिल संचालकों द्वारा भारतीय
खाद्य निगम से गेंहू की खरीद,मिलों में आटा पिसाई तथा आजार में आटे की
आपूर्ति पर निगरानी रखेगी। जायसवाल ने बताया कि इस व्यवस्था के बाद में
अब धौलपुर जिले समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गेंहू तथा आटे के संभावित
संकट का समाधान हो गया है। इससे आम जनता को त्वरित राहत मिल सकेगी तथा
इससे गेहूं के अभाव की स्थिति से
निपटा जा सकेगा। जायसवाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही
आटा तथा तेल मिलों को चौबीस घंटे संचालित करने के संबंध में आदेश जारी
किए जा चुके हैं। बैठक में धौलपुर के उपखंडाधिकारी आशीष श्रीवास्तव एवं
जिला रसद अधिकारी ज्ञानप्रकाश शर्मा समेत अन्य अधिकारी तथा मिल संचालक
मौजूद रहे।
संचालक जिले में आटे की आपूर्ति सुनिश्चित करें : जयसवाल