स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराएं पंचायत चुनाव :जायसवाल

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराएं : डीएम
मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के पश्चात किया रवाना
धौलपुर,14 मार्च। जिले की पंचायत समिति सैपउ में पंचायतीराज आम चुनाव
2020 के तहत रविवार को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को मतदान दल रवाना
हुए। स्थानीय राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज में आयोजित अंतिम प्रशिक्षण देने
के पश्चात मतदान दलों को रवाना किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला
निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को
निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान नियम,समय और संयम के साथ कार्य करेंगे और
अपना व्यवहार मधुर रखेंगे। साथ ही मतदान की गोपनीयता को बनाए रखेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारियों की रहने की व्यवस्था कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात पहले वार्ड पंच की क्रम वार
मतगणना कराएंगे उसके पश्चात ही सरपंच की मतगणना की जाए, इस बात का ध्यान
रखा जाए। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए दिए जाने वाले सामान को सुरक्षित
रूप से ले जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होने कहा कि
शांतीपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए संबेधित निर्वाचन क्षेत्रों में
धारा 144 लागू की गई है। पंचायत समिति सैपउ के सभी प्रत्याशियों एवं
मतदाताओं को आदेशित किया गया है कि मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने मत का
प्रयोग कर मतदान पश्चात् तुरन्त मतदान स्थल परिसर से 200 मीटर की परिधि
से दूर हट जाएं, जिससे मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से शांतिपूर्वक
संचालित की जा सके। मतदान केन्द्र व मतगणना स्थल पर प्रत्याशी एवं उसके
अधिकृत काऊन्टिंग ऐजेंट के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति का प्रवेश
निषेध है, जिसकी पालना सुनिश्चित की जाये। धारा 144 प्रभावी होने के कारण
मतगणना के पश्चात किसी भी प्रकार का विजय जलूस नही निकाला जाए। निर्देशों
की पालना नहीं करने पर संबंधित के विरूद्व विधि के प्रावधानों के
अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने
कहा कि मतदान के लिए सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं। पूरे निर्वाचन
क्षेत्र में करीब छस सौ पुलिसकर्मी तथा अधिकारियों को तैनात किया गया है।
मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बना दिया है मतदान के समय किसी
भी प्रकार का भय न रखेे और निष्पक्षता के साथ मतदान सम्पन्न कराएं। इस
मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य
अधिकारी मौजूद रहे।