उज्ज्वला योजना में मिलेगा फ्री रीफिल
धौलपुर। कोरोना संकट के चलते भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीनों के लिए मुफ्त रिफिल की घोषणा की है। रीफ़िल की बुकिंग आईवीआरएस या पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से की जानी चाहिए।जिला नोडल अधिकारी अजय मीना ने मीडिया से बात करते हुए बताया किजिले मे एलपीजी वितरक स्थानीय प्रशासनों की सलाह के तहत सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।कॉरपोरेशन की एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लॉकडाउन अवधि के लिए अच्छी तरह से स्टॉक की जाती है और इसमें कोई कमी नहीं है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं,एलपीजी ग्राहकों को रिफिल प्राप्त करने के लिए अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरी के शोरूम और गोदामों में घबराहट का सहारा नहीं लेने की सलाह दी जाती है।उपभोक्ता ऑनलाइन बुकिंग और जो भी उपलब्ध माध्यम है , के जरिये रीफ़िल बुक करके घर पर डेलीवेरी पा सकते है । मीना ने बताया कि COVID-19 के मद्देनजर मुद्रा नोटों के अनावश्यक हैंडलिंग से बचने के लिए ग्राहकों को जहाँ भी संभव हो डिजिटल भुगतान करने के लिए भी निवेदन किया है है। एलपीजी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी पूरी तरह से चालू है।शोरूम स्टाफ, गोडाउन-कीपर्स, मैकेनिक्स और डिलीवरी बॉय जैसे एलपीजी कर्मी देश भर में सभी एलपीजी ग्राहकों को निर्बाध रूप से एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति बनाए रखने के लिए इस संकट की अवधि में निस्वार्थ रूप से अपने कर्तव्यों में भाग ले रहे हैं। भारत सरकार ने एक सद्भावना के संकेत के रूप में और इन कठिन समय में प्रदान की गई सेवाओं की मान्यता में, किसी भी कार्मिक की मृत्यु के मामले में 5,00,000 / - (केवल पांच लाख रु।) की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।