धौलपुर। कोरोना संकट की घडी में गरीब तथा जरुरतमंद लोगों को भोजन सामग्री
उपलब्ध कराने के लिए राशन किटों का वितरण किया जा रहा है। जिला कलक्टर
राकेश कुमार जायसवाल ने राशन किट ले जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया। इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि कोरोना संकट की इस घडी में
शासन और सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ में अपने कर्तव्यों तथा आमजन की
देखभाल में जुटी है। गरीब,बेसीारा तथा जरुरतमंद लोगों को बना हुआ तैयार
भोजन तथा राशन किटों का वितरण किया जा रहा है। नगर परिषद सभापति कमल
कंषाना ने बताया कि धौलपुर नगर परिषद की ओर से शहर के भामाशाहों के सहयोग
से राशन के करीब डेढ हजार किट तैयार कर लोगों को वितरति किए जा रहे हैं।
इन किटों में आटा,दाल,चावल, गुड,तेल,नमक तथा चीनी सहित अन्य खाद्य
सामग्री शामिल है। इन किटों को पूर्व में किए गए सर्वें में चिन्हित किए
गए जरुरतमंद परिवरों को वितरित किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता डा.
शिवचरन कुशवाह,कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी
शर्मा,पूर्व प्रधान देवेन्द्र प्रताप सिंह,नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल
एवं समाजसेवी मुरारी लाल सिंघल सहित अन्य भामाशाह मौजूद रहे।
आरके जायसवाल ने राशन किट के वाहनों को किया रवाना