आमजन ने अधिकारियों के काफिले पर पुष्पवर्षा की,तालियां बजाकर प्रशासन को
दिया धन्यवाद
धौलपुर। कोरोना संकट के चलते लॉक डाउन की पालना के लिए शनिवार दोपहर जिला
कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल तथा पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा ने शहर में
फ्लेगमार्च किया। फ्लेगमार्च के दौरान दोंनों अधिकारियों ने लोगों में जन
जागरूकता,सोशल डिस्टेंसिंग तथा राज्य सरकार के नियमों और लॉक डाउन की
पालना का आग्रह किया। इस दौरान आम नागरिकों की ओर से अधिकारियों के
काफिले पर पुष्पवर्षा की गई। यही नहीं लोगों ने कोरोना संकट तथा लॉक डाउन
के दैरान बेहतर प्रबंधन तथा सुविधाओं की उपलब्धता के चलते तालियां बजाकर
भी प्रशासन का आभार जताया। डीएम आरके जायसवाल तथा एसपी मृदुल कच्छावा ने
शनिवार दोपहर शहर के पुरानी सब्जी मंडी, हनुमन तिराहा,लाल बाजार,सराय
गजरा,जगन तिराहा,हरदेव नगर,हास्पीटल रोड,सिटी कोतवाली,फूटा दरवाजा, टाउन
चौकी एवं महात्मानंद की बगीची सहित अन्य इलाकों में फ्लेगमार्च किया। इस
मौके पर जायसवाल ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की
पालना करें,जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन
शासनऔर सरकार को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने लोगों को जगह जगह रुककर
घरों में रहने के लिए प्रेरित भी किया। पुलिस अधीक्षक कच्छावा ने लोगों
को पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और लोगों को सरकार के
नियमों की पालना करने के लिए हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर उप जिला
कलक्टर आशीष श्रीवास्तव,तहसीलदार भगवत शरण त्यागी एवं सीओ सिटी देवीसहाय
मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम और एसपी के काफिले पर की पुष्प वर्षा ,ताली बजाकर जताया आभार