धौलपुर जिले में बेजुबानों का भी रखा जा रहा है पूरा खयाल : जायसवाल

धौलपुर जिले में बेजुबानों का भी रखा जा रहा है पूरा खयाल : डीएम
महाराणा स्कूल में गाय को खिलाई पूडियां,पशु पक्षी प्रकोष्ठ ने शुरू किया काम
धौलपुर। कोरोना संकट के दौरान जिले में आम आदमी के साथ साथ बेजुबानों का
भी पूरा खयाल रखा जा रहा है। इसके लिए जिले में पशु पक्षी प्रकोष्ठ का
गठन कर दाना-पानी तथा चारे एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिले
में स्वंयसेवकों तथा अन्य संस्थाओं की सहायता ली जा रही है। जिला कलक्टर
आरके जायसवाल ने बुधवार को महाराणा स्कूल में गाय को पूडिया खिलाई तथा
पक्षियों के लिए पंरिडे बांधे। इस मौके पर जायसवाल ने कहा कि कोरोना संकट
के इस दौर में जिला प्रशासन द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों की देखभाल तथा
भोजन पानी की व्यवस्था की गई है। शहर के प्रमुख चौराहों तथा घनी आवासीय
बस्तियों में पशुओं के चारा उपलब्ध कराया गया है। वहीं, विभिन्न
मंदिरों,सरकारी कार्यालयों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के
लिए परिंडे बांध कर दाने और पानी की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके साथ
ही शहर के विभिन्न स्कूलों में किचन बनाकर गाय और बंदर समेत अन्य पशुओं
के लिए भोजन तैयार करा कर उसे स्वंयसेवकों के जरिए वितरित कराया जा रहा
है।  इस आपातकालीन स्थिति में पूरे जिले में एनसीसी, एनएसएस स्काउट्स एवं
नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवी एवं अन्य सक्षम व्यक्तियों की आपातकालीन
वालंटियर फोर्स का गठन किया  किया गया है। कोविड-19  वालिंटियर्स फोर्स
प्रकोष्ठ का गठन कर राजकीय पीजी कालेज के प्राचार्य डा. एके वर्मा को
प्रभारी बनाया गया है। प्रकोष्ठ में सीओ स्काउट गजेंद्र त्यागी,एनएसएस के
जिला समन्वयक देवेंद्र परमार तथा नेहरु युवा केन्द्र के समन्वयक  शेर
सिंह मीणा को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वालेंटियर जरूरतमंद
व्यक्तियों का चयन कर भोजन के पैकेट और राशन सामग्री तथा बेजुबान पशु
पक्षियों के लिए चारे की व्यवस्था करेंगे।