गरीबों को किया जा रहा है नि:शुल्क गेंहू का वितरण
धौलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर
राज्य मे लॉकडाउन की स्थिति में खाद्य सुरक्षा से वंचित दिहाडी मजदूर,
स्ट्रीट वेन्डर एवं बेसहारा लोगों को मुख्यमंत्री भोजन योजना के तहत
तैयार भोजन तथा ड्राई राशन योजना के तहत आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध
कराई जा रही है। डीएम आरके जायसवाल ने बताया कि गरीब व कमजोर वर्गों को
आवश्यक खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिये प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर
माह अप्रैल 2020 के खाद्यान्न का वितरण खाद्य सुरक्षा के पात्रा
व्यक्तियों के लिये 28 मार्च से ही नि:शुल्क प्रारंभ कर दिया गया है। आम
उपभोक्ता राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाकर बिना बायोमेट्रिक
सत्यापन के अपना राशन नि:शुल्क प्राप्त करें। इस संबंध में राशन डीलरों
को उपभोक्ताओं के लिये हाथ साफ करने हेतु साबुन व पानी की व्यवस्था करने
के निर्देश दिए गए हैं। राशन वितरण के संबंध में आमजन की समस्या के
समाधान के लिये जिला कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है
जिसका दूरभाष नम्बर 05642-220814 है। इस पर कोई भी उपभोक्ता वितरण केे
संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करा कर समाधान करा सकता है। तहसील धौलपुर
क्षेत्र में समीक्षा दिनकर दूरभाष नंबर 8949926281,बाडी क्षेत्र में
हरवीर दूरभाष नंबर 9460294310, बसेडी व सरमथुरा क्षेत्र में गजेन्द्र
बाबू शर्मा दूरभाष नंबर 9413040209, राजाखेडा क्षेत्र में नीरज सिंह
दूरभाष नंबर 7042836979 तथा सैंपऊ क्षेत्र में विजय पाल सिंह दूरभाष नंबर
8619470139 पर उपभोक्ता अपनी राशन वितरण संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते
हैं।
धौलपुर जिले में गरीबों को निशुल्क एवं का वितरण