धौलपुर के संक्रमित युवक के परिजनों के सैंपल आए नेगेटिव, बसेड़ी में एक और संक्रमित युवक मिला
धौलपुर के संक्रमित युवक के परिजनों के सेंपल आए निगेटिव,बसेडी में एक युवक को संक्रमण की पुष्टि

ऐतिहातन पालीटेक्निक कालेज में क्वारंटाईन में रखे जाएंगे परिजन, सुरक्षा

के कडे इंतजाम व मेडिकल टीमों की निगरानी

धौलपुर। शहर के राठौर कालोनी इलाके में कोरोना संक्रमित युवक के मिलने के

बाद में जिले में हाई अलर्ट के हालात हैं तथा विशेष सतर्कता बरती जा रही

है। राहत की बात यह है कि संक्रमित युवक के परिजन तथा नजदीकी लोगों के

सेंपल निगेटिव आएं हैं। लेकिन ऐतिहात के तौर पर सभी लोगों को पालीटेक्निक

कालेज में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटर में रखा जाएगा। वहीं,बसेडी इलाके का

एक और युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद अब जिले में कोरोना

संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दो हो गई है। उधर,राठौर कालोनी के

संक्रमित युवक के निवास स्थान से पूरे एक किलोमीटर के परिधीय क्षेत्र में

जीरो मोबिलिटी बनाकर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिला कलक्टर राकेश कुमार

जायसवाल ने शनिवार दोपहर पालीटेक्निक कालेज पंहुच कर क्वारंटाईन  वार्ड

का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने

बताया कि राठौर कालेानी निवासी कोरोना संक्रमित युवक के परिवार तथा अन्य

नजदीकी 19 व्यक्तियों की जांच कराई गई थी,जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आईं

हैं। इन सभी को ऐतिहातन पालीटेक्निक कालेज के क्वारंटाईन सेंटर में रखा

जाएगा तथा पुन: 14 दिन बाद स्क्रीनिंग करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि

धौलपुर शहर के अलावा पड़ौस के जिले भरतपुर, आगरा एवं मुरैना में भी

कोरोना वायरस के संक्रमित रोगी मिले हैं। ऐसे में पूरी सतर्कता एवं

सावधानी की आवश्यकता है। जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने आमजन से सोशल

डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना

संक्रमण का प्रसार नहीं हो ,इसके लिए प्रशासन ,पुलिस  एवं चिकित्सा विभाग

पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है। लोग घबराएं नहीं  तथा सरकारी निर्देशों

एवं प्रोटोकाल की पालना करते हुए लॉक डाउन में अपने घरों पर ही रहें।

उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में डोर टू डोर जरुरी सामान की

आपूर्ति की जा रही है। वहीं,आसपास के पूरे क्षेत्र की गली मौहल्लों को

बेरीकेड लगाकर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। पूरे इलाके में जीरो

मोबिलिटी के तहत लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

पुलिस और आरएसी के जवान राउंड द क्लाक पूरे इलाके में निगरानी कर रहे

हैं। बताते चलें कि तीन दिन पूर्व शहर की राठौर कॉलोनी निवासी एक युवक

कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। नई दिल्ली में तबलीगी जमात में

शामिल होकर लौटे जाकिर का उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह हास्पीटल में चल

रहा है। राठौर कॉलौनी क्षेत्र को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके एक

किलोमीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा दी गई है। इस क्षेत्र में 25

मेडिकल टीमों द्वारा डोर टू डोर एक्टीव सर्विलेन्स स्क्रीनिंग की जा रही

हैं। इसके साथ साथ पूरे क्षेत्र में सोडियम हाइपो क्लोराईड का छिडकाव

किया जा रहा हैं।

 

 

 

बसेडी में एक युवक को कोरोना संक्रमण की पुष्टि...

धौलपुर। जिले के बसेडी उपखंड इलाके में एक और युवक को कोरोना संक्रण की

ुपष्टि हुई है। इसके बाद में अब धौलपुर जिले में कोरोना पीडितों की

संख्या दो हो गई है। धौलपुर सदर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.

समरवीर सिंह ने बताया कि बसेडी उपखड क्षेत्र में मूढिक निवासी 23 वर्षीय

युवक  को कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया है। यह पीडित छह मार्च को धौलपुर

आया है। पीडित युवक के भीलवाडा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में रहन तथा नई

दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल होने की बात भी सामने आई है। फिलहाल

पीडित युवक बाडी के अस्पताल में आईसोलेशन में है,जिसे जल्दी ही उपचार के

लिए जयपुर भेजा जा रहा है।