धौलपुर में सुरक्षा के कडे इंतजाम,मेडिकल टीमों की निगरानी
एक किलोमीटर क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी,सेनिटाईजेशन का काम जारी
धौलपुर। धौलपुर नगर परिषद क्षेत्र की राठौर कॉलौनी में नोवल कोरोना वायरस
कोविड-19 का संक्रमित युवक पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा कडी सतर्कता
बरती जा रही है। राठौर कालोनी के आसपास के एक किलोमीटर के परिधीय क्षेत्र
में जीरो मोबिलिटी बनाकर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने मीडिया को बताया कि राठौर कॉलोनी निवासी जाकिर अली उम्र
26 वर्ष कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने पर राठौर कॉलौनी क्षेत्रा को
केन्द्र बिन्दु मानते हुये उसके एक किलोमीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लगा
दी गई है। इस क्षेत्र में 25 मेडिकल टीमों द्वारा डोर टू डोर एक्टीव
सर्विलेन्स स्क्रीनिंग की जा रही हैं। इसके साथ साथ पूरे क्षेत्र में
सोडियम हाइपो क्लोराईड का छिडकाव किया जा रहा हैं। उन्होंने निजी
अस्पतालों से भी खांसी,जुकाम एवं बुखार के मरीज आने की सूचना तत्काल
चिकित्सा विभाग को देने की अपील की है। उन्होंने आमजन से अपील की घबराये
नहीं, सतर्क रहें, व घरों में रहे, लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेसिंग का
पूर्णत पालन करें। जिससे स्वयं तथा अपने परिवार को कोरोना वायरस के
संक्रमण से बचा सकते हैं। लॉक डाउन के दौरान प्रशासन की ओर से आमजन की
सुविधा के लिये आवश्यक सामग्री की डोर टू डोर डिलेवरी करवायी जा रही
हैं। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिले में लॉक डाउन के
दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा
व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शहर की राठौर कालोनी निवासी संक्रमित व्यक्ति
जिन राज्यों व जिलों में लोगों के संपर्क में आया है, वहां के प्रशासन को
इस संबंध जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि दो पुलिसकर्मी जो संक्रमित
व्यक्ति परिक्षेत्र में संपर्क में आए थे, उनको एहितयात के तौर पर होम
आईसोलेशन में रखा गया है तथा उनकी जांच भी करवाई जा रही है। उन्होंने
आमजन से अपील की सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा जो लोग जमात या बाहर
के लोगो के संपर्क में आए हैं, वे स्वयं आगे बढकर जिला प्रशासन अथवा
चिकित्सा विभाग को सूचना दें। जिससे कि समय पर उनकी स्क्रीनिंग हो सके
तथा संक्रमण के खतरे को टाला जा सके। अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने प्रभावित इलाके का दौरा कर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। उधर,प्रशासन द्वारा संदिग्धों की
पडताल तथा उनकी स्क्रीनिंग का काम जारी है।
धौलपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम ,इलाके में दवाओं का छिड़काव