सीमावर्ती क्षेत्र में वैकल्पिक रास्तों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धौलपुर । कोरोना संक्रमण के संभावित फैलाव को रोकने के लिए इन दिनों जिले में पूरी तरह से लॉक डाउन है तथा जिले की सीमाओं को सील करके कड़ी निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में जिला पुलिस ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में मुख्य मार्गों के अलावा वैकल्पिक मार्गों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए वहां अवरोध लगाए हैं । जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जिले की सीमा को सील करके नाकाबंदी की जा रही है। इसके लिए मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से लगती सीमा सागर पाड़ा तथा उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से लगती बरेठा चौकी पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही जिले की भरतपुर ,मुरैना तथा आगरा जिलों की सीमा से लगते हुए अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा कड़ी की गई है। जिले में आगरा मुम्बई नेशनल तथा स्टेट हाईवे के साथ अन्य वैकल्पिक रास्तों पर भी सुरक्षा कड़ी की गई है। जिससे लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि है राजाखेडा इलाके में उत्तरप्रदेश से जुड़े हुए वैकल्पिक मार्गों कांटरपुरा, समौना व सिलावट पर बैरीकेट व टैंट लगाए गए हैं। इसी प्रकार मध्यप्रदेश की तरफ से चम्बल नदी में नाव के द्वारा लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए गढी जाफर घाट पर नाव में पानी भरवा दिया है और लगातार पुलिस चौकसी जारी है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है।
जिले के सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा के माकूल इंतजाम