कोरोना संकट में कम्युनिटी किचन का संचालन सराहनीय कार्य
धौलपुर,सैपउ और तसीमों में कम्युनिटी किचन शुरू,गरीब तथा जरुरतमंदों को मिलेगा भोजन
धौलपुर। डीएम आरके जायसवाल ने सोमवार को धौलपुर,सैपउ और तसीमों में
कम्युनिटी किचन का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन द्वारा भामाशाह तथा
विभिन्न समाजों के सहयोग से संचालित इन किचन में कोरोना संकट के दौर में
जरूरतमंद, गरीब तथा निराश्रित लोगों को तैयार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा
है। शहर के लवानियां मैरिज होम में अखिल भारतीय एकता ब्राह्मण महासभा
राजस्थान तथा ब्राह्मण समाज द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन का शुभारंभ
करते हुए डीएम जायसवाल ने कहा कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से कोरोना
संकट की इस घडी में विभिन्न समाजों तथा सामाजिक संगठनों की ओर से जिला
प्रशासन को सराहनीय सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के महाराणा
और गल्र्स स्कूल के साथ साथ दस और स्थानीय विद्यालयों तथा अन्य संगठनों
के सहयोग से करीब तीस कम्युनिटी किचनों का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने जिले के सभी सामाजिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संगठनों से अपने
क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन आरंभ करने की अपील भी की। कार्यक्रम में
कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण
समाज जिला प्रशासन और राज्य सरकार के साथ में संकट की इस घडी में कंधे से
कंधा मिलाकर काम करेगा। अखिल भारतीय एकता ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष
धनीराम शर्मा ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान महासभा द्वारा संचालित
कम्युनिटी किचन में भोजन तैयार करने के साथ साथ पशु और पक्षियों के लिए
भी दाने पानी की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में सेवादल की अध्यक्ष
समृद्वि दीक्षित,राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की जिलाध्यक्ष रेखा शर्मा,
महासभा के उपाध्यक्ष संग्राम पंडित,कर्मचारी नेता रामकिशोर पाठक एवं अशोक
उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी तथा भामाशाह मौजूद रहे।
कोरोना संकट में कम्युनिटी किचन का संचालन सराहनीय कार्य : जायसवाल