लॉक डाउन में अंतर्राज्यीय सीमाओं पर रखें कडी नजर : गौड
डीआईजी लक्ष्मण गौड धौलपुर पंहुचे,लॉक डाउन में व्यवस्थाओं को देखा
धौलपुर। भरतपुर पुलिस रेंज के उप महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड गुरूवार को
धौलपुर पंहुचे। इस दौरान उन्होंने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चौकसी तथा लॉक
डाउन में शहर के हालात का जायजा लिया। जिले में पुलिस की बेहतर व्यवस्था
के लिए उन्होंने एसपी सहित अन्य अधिकारियों की सराहना भी की। डीआईजी
लक्ष्मण गौड ने मध्यप्रदेश से लगती अंतर्राज्यीय सीमा सागरपाडा पर पुलिस
के अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए कहा कि लॉक डाउन में सीमा पर कडी चौकसी
तथा निगरानी बरतें। धौलपुर जिले की सीमा पडौसी जिले भरतपुर के साथ साथ कई
स्थानों पर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से लगती है। इन इलाकों में कोरोना
के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ही
धौलपुर जिले की अंतर्राज्यीय सीमाओं को सील किया गया है,इसका हर हाल में
पालन सुनिश्चित करें। प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले तत्वों से सख्ती
से निपटें तथा कडी कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं। किसी को भी आने जाने
नहीं दिया जाए। डीआईजी गौड ने धौलपुर शहर की राठौर कालोनी का दौरा
किया,जहां धौलपुर जिले का पहना कोरोना पाजीटिव मिला था। इसके बाद में
उन्होंने आगरा मुंबई नेशनल हाईवे सहित शहर के केन्द्रीय बस स्टेंड,संतर
रोड,पुरानी सब्जी मंडी,लाल बाजार,सराय गजरा,जगन तिराहा,हरदेव नगर तथा
पुराना शहर इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। इस दौरान जिला पुलिस
अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने धौलपुर जिले में लॉक डाउन के दौरान किए गए
सुरक्षा इंतजामों तथा अन्य निरोधक उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी
दी। इस मौके पर भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी,धौलपुर के
अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा तथा सीओ सिटी देवीसहाय मीणा सहित अन्य
अधिकारी मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर रखें कड़ी चौकसी : गौड़