न्याय क्षेत्र के कर्मचारियों ने सहायता राशि डीएम को सौंपी

न्याय क्षेत्र के कर्मचारियों ने दी सहायता राशि
धौलपुर। धौलपुर न्याय क्षेत्र के कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के संकट
में सहयोग हेतु जिला कलक्टर सहायता कोष में 81 हजार रुपये का ड्राफ्ट
देकर मानवता का परिचय दिया है। यह राशि राज्य सरकार द्वारा उनके वेतन से
की जा रही सहायता कोष कटौती के अतिरिक्त दान की गई है। न्याय क्षेत्र के
रीडर नरेश गोयल ने बताया कि इस संकट के समय में स्वप्रेरणा से व्हाट्सएप
पर रिलीफ फण्ड ज्यूडिशियल भामाशाह नामक ग्रुप बनाकर दो दिन में ही समस्त
न्यायिक साथियों को मोबाइल से प्रेरित कर ऑनलाइन ही भुगतान प्राप्त कर
राशि एकत्रित की, ताकि गरीब व्यक्तियों के भोजन व्यवस्था में सहयोग हो
सके। इस विपदा की घड़ी में जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य कर्मी
तथा मीडिया को उनके द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत कर धौलपुर को कोरोना से
बचाने के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए न्यायिक कर्मचारियों ने
कोटि कोटि धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।