पेंशनर्स को डोर टू डोर उपलब्ध करवाई जा रही अनुग्रह राशि
डीएम की पहल पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा भुगतान
धौलपुर। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन अवधि में जिला
प्रशासन द्वारा जनधन खाता धारियों एवं पेशनर्स को डोर टू डोर भुगतान किया
जा रहा है। डीएम आरके जायसवाल की पहल पर गुरुवार को धौलपुर शहर के
भामतीपुरा से इस अभियान का आगाज हो गया। अभियान के तहत इंडिया पोस्ट
पेमेंट बैंक द्वारा भुगतान लाभार्थियों के घरों पर जाकर भुगतान किया जा
रहा है। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान
प्रधानमंत्री जनधन खातों में डाली गई अनुग्रह राशि को प्राप्त करने के
लिए बैंको के बाहर भीड़ एकत्रित हो रही थी। जिससे की सोशल डिस्टेंसिंग के
नियमों की पालना न होकर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ सकता था। इस समस्या को
देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट
बैंक के माध्यम से जनधन खाताधारकों एवं पेंशनर्स को डोर टू डोर अनुग्रह
राशि का भुगतान करवाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत किसी भी बैंक का
खाताधारक, जिसका आधार बैंक के साथ लिंक हैं, अनुग्रह राशि प्राप्त कर
सकता हैं। इस दौरान खाता धारक के खाते में विद्यमान राशि का अधिकतम दस
हजार रूपये का भगतान किया जा सकेगा। इस सुविधा को जल्दी ही जिले के दूसरे
कसबों तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों तक लागू किया जाएगा। इसके साथ ही जिला
प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधा को देखते हुए मोबाईल एटीम वैन द्वारा भी
डोर टू डोर पैसे निकलवाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
पेंशनर्स को डोर टू डोर उपलब्ध कराई जा रही है अनुग्रह राशि