पुलिस ने चंबल के बीहड़ में दबोचा दस्यु रमेश गुर्जर

पांच हजार का ईनामी डकैत रमेश गुर्जर गिरफ्तार
धौलपुर,02 अप्रेल। धौलपुर पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे दस्यु
उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार रात को चंबल के बीहड क्षेत्र से पांच हजार
के ईनामी दस्यु रमेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। दस्यु रमेश गुर्जर
कुख्यात दस्यु केशव एवं पप्पू गुर्जर गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दस्यु से पूछताछ की जा रही है। पुलिस
अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि दस्यु रमेश गुर्जर बसई डांग थाना
इलाके में अपनी किसी रिश्तेदारी में जाने के लिए गजपुरा मोड पर खडा है।
इस सूचना पर पुलिस की टीम ने बीती रात पांच हजार के ईनामी दस्यु रमेश
गुर्जर को धर दबोचा। पुलिस ने दस्यु के कब्जे से एक देशी तमंचा तथा एक
कारतूस बरामद किया है। कच्छावा ने बताया कि  रमेश पुत्र टीकम जाति गुर्जर
निवासी झझेबाई थाना बसईडांग जिला धौलपुर दस्यु केशव एवं पप्पू गुर्जर
गिरोह का सदस्य है तथा उनके साथ में कई वारदातों में शामिल रहा है। दस्यु
रमेश गुर्जर करीब दस दिन पूर्व  21 मार्च  को ग्राम मुतावली में जगदीश
अड्डा के पास हनुमान मंदिर पर कुख्यात डकैत पप्पू गुर्जर के साथ पुलिस से
मुठभेड़ में शामिल रहा है। पुलिस द्वारा दस्यु रमेश गुर्जर से पूछताछ की
जा रही है।