पहल : अब लोगों के घर पंहुच रही है पेंशन और अनुग्रह राशि
डीएम जायसवाल ने लिया वितरण कार्य का जायजा
धौलपुर। कोरोना संकट में लॉक डाउन के चलते जरुरतमंदों को अब उनके घर पर
पेंशन और अनुग्रह राशि का भुगतान किया जा रहा है। इससे लॉक डाउन में सोशल
डिस्टेंसिंग की पालना के साथ साथ लोगों को भी घर से बैंकों तक आने जाने
से मुक्ति मिल रही है। धौलपुर में शुरू हुई इस अनूठी पहल को मॉडल के रुप
में अब पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। कोरोना संकट में केन्द्र
सरकार द्वारा जनधन के खाता धारकों को उनके खाते में पांच सौ रुपए बतौर
अनुग्रह राशि डाले गए थे। खातों में पैसे आने की सूचना के बाद में धौलपुर
शहर सहित अन्य इलाकों में लोगों की भीड बैंकों में पंहुचने लगी थी। इस
समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन ने पेंशन तथा अनुग्रह राशि का घर
घर जाकर भुगतान करने की कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में जिले के सैपऊ
के दौरे पर रहे जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने झीलरा गांव में जाकर पोस्ट
पेमेंट बैंक द्वारा किए जा रहे भुगतान कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण
किया। इस दौरान उन्होंने विलेज पोस्टमास्टर को हर भुगतान के बाद
बायोमैट्रिक मशीन को सैनेटाईज करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर राकेश
कुमार जायसवाल ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से जनधन
खाता धारियों व पेंशनर्स को घर घर जाकर राशि भुगतान कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से भुगतान हेतु
डाक विभाग के कर्मचारियों इसका कार्य सौंपा गया है। जिसके बाद में अब
लोगों को उनके घर पर ही उनके खातों से भुगतान किया जा रहा है।
रंग लाई धौलपुर डीएम की पहल ,घर पहुंच रही है पेंशन और अनुग्रह राशि