सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा अनिवार्य :डीएम

अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा अनिवार्य : डीएम
अवहेलना करने पर होगी सख्त कार्यवाही,धौलपुर में लॉक डाउन की पालना के
लिए कडे सुरक्षा इंतजाम
धौलपुर। कोरोना संकट के चलते सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन की धौलपुर
जिले में कडाई से पालना की जा रही है। पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा
के कडे इंतजाम किए गए हैं तथा पैदल मार्च करके लोगों को घरों में रहकर
लॉक डाउन की पालना करने के लिए समझाईश की जा रही है। वहीं,जिले में अब
सभी सार्वजनिक स्थानों पर, मुख्य मार्गो पर, बाजारों में, व्यक्तियों
द्वारा फेशियल मास्क पहनना अनिवार्य होगा। जिला कलक्टर आरके जायसवाल ने
बताया कि सभी नगरपालिकाओं के साथ साथ अधिसूचित मंडियों के बाहर तथा भीतर
यात्रा करने के लिए थ्री प्लाई मास्क या क्लोथ मास्क अनिवार्य रूप से
पहनने के निर्देश जारी किए गए हैं। लॉक डाउन के दौरान आम जनता के लिए
आवश्यक सामग्री की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर
डिलेवरी कराई जा रही है। उधर,शुक्रवार दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र
वर्मा की अगुवाई में सीओ सिटी देवीसहाय मीणा के साथ कई थानों के प्रभारी
तथा पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च किया। शहर के केन्द्रीय बस स्टेंड से
शुरू हुआ पैदल मार्च के जरिए पुलिस ने संतर रोड,तोप तिराहा,नृसिंह
रोड,पुरानी सब्जी मंडी,बजाज खाना,हनुमान तिराहा,लाल बाजार,पुराना डकखाना
चौराहा,सराय गजरा,जगन तिराहा,हास्पीटल रोड एवं हरदेव नगर सहित अन्य
इलाकों में लोगों को लॉक डाउन का पालन करने का आग्रह किया।