एएसपी राजेंद्र वर्मा राजाखेड़ा पहुंचे,आगरा से सटी सीमा पर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

परेशानी : धौलपुर में पडौसी जिलों से आ रहे कोरोना संक्रमित,पुलिस ने बढाई सतर्कता
आगरा और मुरैना से सटी सीमा पूरी तरह सील, पुलिस के सशस्त्र जवानों की तैनाती
धौलपुर। धौलपुर जिले में पडौस के मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सहित बाहर से
आने वाले लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है। धौलपुर जिले
में अभी तक मिले ज्यादातर पॉजीटिव मामले बाहर से आए लागों के ही हैं।
इनमें सबसे ज्यादा पडौसी जिले आगरा से संक्रमित होकर लोग अपने घर वापस
लौटे हैं। कोरोना के इसी संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने आगरा और
मुरैना की सीमा पूरी तरह से सील कर दीं हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक
धौलपुर जिले में पहला कोरोना संक्रमित नई दिल्ली के मरकज से लौटा था।
इसके बाद में मुंबई तथा दिल्ली में हलवाई का काम करने वाले युवक संक्रमित
मिले। आगरा के बुद्वबिहार इलाके में फड लगाकर रेडीमेड कपडों का कारोबार
करने वाला बसईनबाब के दंपती के साथ में उनकी दो पुत्रियां तथा भाई का
पुत्र भी अब कोरोना संक्रमित आया है। वहीं जिरौली इलाके का एक युवक भी
आगरा से ही अपने साथ में कोरोना का संक्रमण लेकर आया था। इसके साथ ही
बसेडी का दंपती मध्यप्रदेश के जौरा से ही कोरोना संक्रमण लाया है। ऐसे
में अब पुलिस प्रशासन ने जिले की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर कडे सुरक्षा
प्रबंध किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा शुक्रवार को राजाखेडा
पंहुचे तथा आगरा और पिनाहट से जुडी जिले की सीमाओं पर निगरानी की समीक्षा
करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक
वर्मा ने बताया कि धौलपुर जिले में बाहर से आने वाले लोगों के संक्रमित
होने की बात सामने आई है। इसलिए जिले की सीमाओं पर कडी चौकसी कर बाहरी
लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। राजाखेडा इलाके में
उत्तरप्रदेश आगरा जिले के शमसाबाद और पिनाहट से धौलपुर जिले की सीमाएं
जुडतीं हैं। ऐसे में इस इलाके में लोगों के आवागमन को पूरी तरह से
प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस द्वारा बेरीकेट लगाकर अधिकारियों की
अगुवाई में पुलिस और आरएसी के सशस्त्र जवानों की तैनाती की गई है। इस
इलाके में जीरो मोबिलिटी सरीखे प्रावधानों को कडाई से लागू किया जा रहा
है। बताते चलें कि धौलपुर जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित बीस लोग मिले
हैं। इनमें से अधिकांश की ट्रेवल हिस्टी्र है तथा वे उत्तरप्रदेश और
मध्यप्रदेश के साथ हरियाणा,मुंबई और दिल्ली से धौलपुर आए हैं। यही बजह है
कि पुलिस ने अंतर्राज्यीय सीमाओं पर अपनी निगरानी को और कडा कर दिया है।